थाईलैंड के पटाया स्थित गुरुद्वारा पहुंचे जन सेवक मनी सिंह गुरोंन भेट करेंगे सहयोग राशि

थाईलैंड के पटाया स्थित गुरुद्वारा पहुंचे जन सेवक मनी सिंह गुरोंन भेट करेंगे सहयोग राशि
विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्म शांति के लिए करेंगे प्रार्थना

सागर/सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और जनसेवक मनी सिंह गुरोंन इन दिनों व्यापार के सिलसिले में विदेश यात्रा पर हैं,मनी सिंह गुरोंन का सेवा कार्य विदेश में भी जारी है दरअसल मनी सिंह इन दिनों थाईलैंड के पटाया में है और पटाया में सिख समुदाय द्वारा स्थापित गुरुद्वारा माथा टेकने पहुचेंगे,मनी सिंह द्वारा गुरुद्वारा में सेवा कार्य के लिए थाईलैंड की मुद्रा (5 हजार थाई बहत)करीब 13 हजार भारतीय रुपए,सहयोग राशि के रूप में गुरुद्वारा कमेटी को शनिवार को भेंट करेंगे

,वहीं उन्होंने बीते दिन हवाई दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए गुरुद्वारा साहिब के (ज्ञानी जी)पुजारी जी से मृत आत्माओं की शांति के लिए अंतिम अरदास भी कराएंगे और वाहेगुरु से सभी मृत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करेंगे साथ ही उनके परिजनों को भी इस गहन दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से अरदास भी करेंगे मनी सिंग ने इस भयावह दुर्घटना पर दुख जताया।

0/Post a Comment/Comments

Domain