जन्मदिन पर नई मिसाल: डॉ. त्रपत कौर के जन्मदिन पर मरीजों को मिलेगी राहत, बच्चों को मुफ्त रेनकोट

जन्मदिन पर नई मिसाल: डॉ. त्रपत कौर के जन्मदिन पर मरीजों को मिलेगी राहत, बच्चों को मुफ्त रेनकोट
सागर। सागर के उपनगर क्षेत्र की वरिष्ठ महिला चिकित्सक और सतनाम वेलफेयर सोसाइटी की कोषाध्यक्ष डॉ. त्रपत कौर के आगामी जन्मदिन (8 जुलाई) को समाज सेवा से जोड़ते हुए एक सराहनीय पहल की गई है। डॉ. कौर के जन्मदिन को खास और सार्थक बनाने के लिए सतनाम वेलफेयर सोसाइटी और सतनाम नर्सिंग होम प्रबंधन ने ऐलान किया है कि 8 जुलाई को अस्पताल आने वाले मरीजों से रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी।

यही नहीं, मरीजों के साथ आने वाले बच्चों के लिए मुफ्त रेनकोट वितरित किए जाएंगे ताकि बारिश के मौसम में उन्हें कोई परेशानी न हो।

सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनी सिंह गुरोंन ने कहा कि आमतौर पर लोग जन्मदिन पर फिजूल खर्ची कर खुशियां मनाते हैं, लेकिन इस बार समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की मदद कर डॉ. त्रपत कौर का जन्मदिन मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहल एक नई शुरुआत है, जिसे आने वाले समय में भी जारी रखने की योजना है।

इस सराहनीय प्रयास से डॉ. कौर और सोसाइटी ने समाज में जन्मदिन को सेवा से जोड़ने का संदेश दिया है।


0/Post a Comment/Comments

Domain