श्रावण सोमवार पर मनी सिंग गुरोंन की शिवभक्ति और सेवा का अद्भुत संगम – जन्मदिन पर मरीजों को परामर्श मुफ्त, प्रसादी में खीर का वितरण

श्रावण सोमवार पर मनी सिंग गुरोंन की शिवभक्ति और सेवा का अद्भुत संगम – जन्मदिन पर मरीजों को परामर्श मुफ्त, प्रसादी में खीर का वितरण


सागर। जब सेवा और श्रद्धा एक साथ कदम बढ़ाते हैं, तो वह क्षण प्रेरणा बन जाता है। जनसेवक एवं सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनी सिंग गुरोंन का आने वाला 21 जुलाई कुछ ऐसा ही खास और प्रेरणादायक बनने जा रहा है। इस दिन उनका जन्मदिवस है और सुखद संयोग से यह श्रावण मास का दूसरा सोमवार भी है – भगवान शिव को समर्पित सबसे पुण्यकारी दिन।


मनी सिंग गुरोंन की शिवभक्ति किसी परिचय की मोहताज नहीं। उन्होंने अपने निवास पर भगवान शिव की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा कर नियमित रूप से पूजन-अर्चन की परंपरा स्थापित की है। तमाम व्यस्तताओं और सामाजिक जिम्मेदारियों के बीच भी उनकी आस्था अडिग रही है। सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है, और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वे श्रावण सोमवार और जन्मदिन के इस दुर्लभ संयोग पर रुद्राभिषेक व विशेष पूजन का आयोजन कर रहे हैं।


पूजन के बाद उनके निजी नर्सिंग होम में आने वाले मरीजों और आगंतुकों को प्रसादी स्वरूप खीर का वितरण किया जाएगा। साथ ही जनसेवक मनी सिंग ने यह भी घोषणा की है कि 21 जुलाई को किसी भी मरीज से परामर्श शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे सेवा का यह भाव और अधिक आत्मीय हो उठता है।

इस अवसर पर राधा-कृष्ण मंदिर के चरणसेवक पंडित संजय नायक वेदमंत्रों के साथ रुद्राभिषेक सम्पन्न कराएंगे।



जनसेवा और ईश्वर भक्ति की यह मिसाल न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि आज की भागती दुनिया में एक सुंदर संदेश भी है – जब मन में श्रद्धा हो और सेवा का संकल्प हो, तो हर दिन एक अवसर बन जाता है समाज को कुछ लौटाने का।


0/Post a Comment/Comments

Domain