अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
देवरी सागर _ मध्य प्रदेश के सागर जिले की तहसील देवरी मै रविवार को एस डी एम आफिस परिसर मै अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी तू नारायणी महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय बिधायक हर्ष यादव जी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम मै आयी सभी क्षेत्र की महिलाओ के ऊपर मंत्री जी की भाभी डाँ मीरा यादव जी व उनकी धर्म पत्नी रंजना यादव जी द्वारा फूलो की बर्षा करते हुये स्वागत किया गया

कार्यक्रम के शुभारंभ पर सभी अतिथियो द्वारा सरस्वती माँ का पूजन किया गया व मुख्य अतिथियो द्वारा सभी क्षेत्र की सम्मानीय महिलाओ को कार्यक्रम मै शील्ड प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

कार्यक्रम मै देवरी थाना की एस आई बीणा विश्वकर्मा जी द्वारा गाना गाकर प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री जी की धर्म पत्नी श्रीमति रंजना यादव जीने कहा कि महिला दिवस पर सभी को कसम खानी चाहिये कि महिलाओ का सम्मान करे महिला के बिना जीवन का होना व्यर्थ है

महिला एक माता भी है महिला पुत्री व बहिन भी है महिला पत्नी व मित्र भी है महिला अपनी खुशीओ छोडकर अपने की खुशी मै ही अपनी खुशी देखती है तो सभी पुरुषो को भी महिला को सम्मान देकर खुश रहना चाहिये मंत्री जी की भाभी डॉ मीरा यादव जी ने कहा कि आज के कार्यक्रम की व्यवस्था व महिलाओ के प्रति सम्मान रखते हुये जो मंत्री जी द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम रखा गया है

मै उनको धन्यवाद देती हू कि आपने महिलाओ के प्रति इतनी अच्छी सोच रखकर क्षेत्र की महिलाओ को सम्मानित किया मेंने एक कार्यक्रम मै तीन बातो को सुना था कि महिलाओ को तीन बातो का बिशेष ध्यान रखना चाहिये एक बुद्धि का दूसरा ह्रदय को मजबूत रखना व तीसराअपने हाथो को मजबूत रखना जब तीनो सजक होगे तो सभी स्थिति मै महिला जब तक बुद्धि ह्रदय हाथ सभी से काम लेगी तो सफलता उसके कदमों मै होगी आज मंत्री जी के कारण सभी क्षेत्र की महिलाये एकत्र हुई है और सम्मानित हो रही है हमे गौरव की बात है कि मंत्री जी मेरे देवर है मेरे परिवार से है और आपके क्षेत्र के बिधायक है सभी महिलाओ को खुशी की बात है कि आपका विधायक महिलाओ के प्रति सम्मान रखता है आप सब के बारे मै सोचता है आज कार्मक्रम मै आयी सभी सम्मानीय महिलायो का आभार जो कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया