अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों ने निकाली बाइक रैली
सागर:- रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर शहर के पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ संघ एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा किया गया।


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं में होने वाले कैंसर के संभावित कारणों का प्राथमिक स्तर पर कैंसर की पहचान करने और उसके शीघ्र निदान और रोकथाम के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।


साथ ही महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस लाइन से वाहन रैली भी निकाली गई जिसका मुख्य उद्देश्य शहर की जनता को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना था इस वाहन रैली का शुभारंभ सागर IG पुलिस अधीक्षक अमित सांधी कलेक्टर प्रीति मैथिल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया

यह वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मकरोनिया चौराहे पहुंची

जहां महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर जनता को जागरूक करने छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी गई।जिसके बाद आयोजन सम्पन्न हुआ।