Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

इस महिला के हाथों में 12 और पैरों में हैं 20 उंगलियां, ‘डायन’ बोलते हैं लोग

0 225

ओडिशा: ओडिशा के गंजम जिले के कड़ापाड़ा गांव में महिला रहती है जिसके हाथों में 12 और पैरों में हैं 20 उंगलियां हैं|महिला का नाम नायक कुमारी (63) है|नायक कुमारी के हाथों में 12 और पैरों में 20 उंगलियां होने की ĺवजह से उन्हें उनके आस पड़ोस वाले लोग ‘डायन’ कहकर बुलाते
डायन समझकर कहीं गांववालों उनके उनके साथ क्रूरता न कर दें इससे बचने के लिए नायक कुमारी अपने घर की चार दीवारी के अंदर ही दिन रात पैक रहती हैं|बताते हैं कि नायक कुमारी ने गांववालों के उनके प्रति बर्ताव से डरते हुए अपना पूरा जीवन घर की चारदीवारी के भीतर ही गुजारा है।
अपनी हालत से परेशान कुमारी कहती हैं, ‘मैं इसी तरह पैदा हुई थी, मेरा परिवार गरीब था इसलिए मेरा इलाज नहीं करा पाए। मेरे आस-पड़ोस के लोग मानते हैं कि मैं डायन हूं और मुझसे दूर रहते हैं।लोगों की नफरत भरी निगाहों से बचने के लिए मैं घर के भीतर ही रहती हूं|
डॉक्‍टरों का कहना है कि ऐसा आनुवंशिक गड़बड़ी की वजह से हुआ……. सर्जिकल स्‍पेशलिस्‍ट डॉ. पिनाकी मोहंती का मानना है कि ‘यह पॉलीडेक्‍टाइली का केस है जिसमें जन्‍म से एक्‍स्‍ट्रा उंगलियां होती हैं। ऐसा हमारे जीन्‍स में बदलाव की वजह से होता है।’इसके लिए जीन्‍स में गड़बड़ी जिम्‍मेदार है|
0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.