Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

*एक्सीडेंट में आरक्षक सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत।*

0 64

सागर / *चाचौड़ा एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक सुभाष सप्रे उसकी पत्नी गुड्डी 3 बच्चियां निशा, बेबी, मुनमुन कल रात्रि सागर में एक शादी समारोह में शामिल होकर आरोन वापिस लौट रहे थे तभी रात्रि एक बजे के लगभग खुरई बाईपास पर इनकी स्विफ्ट डिजायर कार MP-08/CA /8466 एक खड़ी जेसीबी MP-15/DA /0326 से टकरा गई जिससे कि घटनास्थल पर ही इन पांचों की मृत्यु हो गई कार का चालक घायल है*
*मृतक का परिवार आरोन थाने के शासकीय आवास में निवास करता है मृतक आरक्षक 2 दिन की छुट्टी लेकर चाचौड़ा से इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था ।*
घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है । मृतक के मृतकों के शवों का खुरई पोस्टमार्टम गृह में पीएम कराया जा रहा है। खुरई थाने में अप. क्र. 235/19 धारा 304 (A) 279 337 IPC कायम किया गया है ।*

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.