किसानो की समस्या को लेकर एसडीएम हुये सख्त , केन्द्रो में लापरवाही करने पर होगी कार्यवाही
एस डी एम देवरी ने समस्त क्षेत्रीयप्रभारी अधिकारीयो को गेहूं उपार्जन केन्द्रो की सूक्ष्मता से निरीक्षण कर जांच करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने पत्र के माध्यम से आदेश किया जारी
सागर देवरी – सागर जिले की देवरी क्षेत्र के अन्तर्गत चल रहे सभी गेहूॅ उपार्जन केन्द्रो की अखवारो व न्यूज चैनलो तथा किसानो के द्वारा एस डी एम देवरी को लगातार प्रतिदिन शिकायते प्राप्त होने पर किसानो की समस्या को ध्यान मै रखते हुये तुरन्त सभी शिकायत मामलो को संज्ञान मै लेते हुये देवरी क्षेत्र के देवरी केसली ब्लाक के सभी नायब तहसीलदारो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहकारित निरीक्षको को सभी केन्द्रो का एवं शिकायते मिलने वाले देवरी बिकास खण्ड के केन्द्रो मै चरगुवां , गौरझामर महाराजुर एव केसली विकास खण्ड केन्द्रो मै टड़ा खास थावरी भिलैया आदि उपार्जन केन्द्रो की निरीक्षण कर सूक्ष्मता से जांच कर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने का पत्र जारी कर आदेशित किया गया है

पत्र मै बताया गया है कि किसानो द्वारा लाये जा रहे गेहूं की तुलाई समय पर नही की जाना , लंबे समय तक किसानो को खड़ा रखे रहना तथा किसानो से तुलाई के ऐवज मै पैसो आदि की मांग की जा रही है तथा गुणवत्ता हीन गेहूं की खरीदी कर वेयरहाउसो में जमा किये जाना साथ ही वर्तमान कोविड 19 के संबंध मै उपार्जन केन्द्र प्रभारीयो को जारी निर्देश का भी पालन नही किया जा रहा है एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नही करना पल्लेदारो द्वारा मास्क न लगाना आदि कई अनिमिताये की शिकायते प्राप्त होने पर सभी सम्बंधित व प्रभारी अधिकारीयो को आदेशित किया गया है कि संयुक्त दल गेहूं उपार्जन केन्द्र चरगुवा गौरझामर महाराजपुर टडा खास थावरी भिलैया केन्द्रो की पृथक पृथक सूक्ष्म ता से जांच कर केन्द्र वार प्रतिवेदन समझ प्रस्तुत कर सुनिशचित करने का एस डी एम देवरी द्वारा आदेश पत्र जारी किया गया है जिसकी प्रतिलिपि श्रीमान कलेक्टर सागर व सभी संबंधित व प्रभारी अधिकारीयो की भेजी गई है