केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल का शायराना अंदाज, कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान पर बोले- इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या….
रायपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के भीतर मची आपसी खींचतान को लेकर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने चुटकी ली है. शायराना अंदाज में उन्होंने कहा कि इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिये होता है क्या. दरअसल मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच खींचतान की खबरों को लेकर केन्द्रीय मंत्री से रायपुर में पत्रकारों ने सवाल किय था.