Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

केबिनेट मंत्री हर्ष यादव द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

0 122

देवरी सागर – देवरी नगर मै नगरपालिका पुलिस चौकी परिसर पर मध्य प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव के द्वारा देवरी नगर के लोगो को आयुर्वेद चिकित्सा जांच शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिन रविवार को नगरपालिका पुलिस चौकी परिसर मै सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किया गया

जिसमे विदिशा जिले से व सागर देवरी के डाक्टरो द्वारा उपस्थित रहकर सैकडो मरीजो का निशुक्ल इलाज व जांचे की गई जिसमे मुख्य अतिथि मंत्री जी की बडी भाभी डॉक्टर मीरा यादव रही कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद अनंत रजक द्वारा किया गया

कार्यक्रम की व्यवस्था काग्रेस नेताओ संजय बृजपुरिया , आचल आठया , बाबा राजोरिया द्वारा पूरी टीम के साथ व देवरी थाना से एस आई वीणा विश्वकर्मा , आरक्षक राजीव तोमर नरसिग ठाकुर आरक्षक वीणा द्वारा किया गया निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी चिकित्सक उच्च रक्तचाप डायविटीज मधुमेह गैस अप चन बवासीर जोडो का दर्द सिरदर्द श्वास रोग नपुंसकता महिला संबंधी रोग थायराईड पेट से सम्बधी रोग चर्म रोग बात रोग पुरानी खासी धातु रोग पथरी मोटापा आदि रोगो का इलाज किया गया ।

त्रिवेंद्र चाट🖋

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.