Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

केसली के चर्चित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा पड़ोसी निकला मासूम बालक का हत्यारा

0 150

सागर जिले के केसली थाना अंतर्गत १० बर्षीय लापता बालक ऋषभ रैकवार के अपहरण कर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है है इस मामले मे पुलिस ने पड़ोस मे रहने वाले गौड़ दंपति को आरोपी बना मामले की गुत्थी सुलझा ली है फिरौती के लिए पति पत्नी ने मिलकर बच्चे का अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया था।

केसली से २१ जुलाई को लापता हुए १० बर्षीय नाबालिक ऋषभ रैकवार के अपहरण ओर तीन दिन बाद उसकी मिली लाश के मामले का खुलासा करते एसपी अमित सांधी ने बताया की पड़ोस मे रहने वाले रामकिशन गौड़ ने ही पैसो के लालच मे अपनी पत्नी रामवति‌ गौड के साथ मिलकर बच्चे के अपहरण की साजिश रची ओर उसी दिन उसकी गलाधोट कर हत्या कर दो दिनों तक उसके शव को धर मे ही छुपा रहा इसी बीच आरोपी द्वारा फिरौती के लिए बच्चे के माता पिता पर दबाब बनाने पास मे ही एक तेरहवीं कार्यक्रम से चार्ज पर लगे फोन को चुरा उससे ऋषभ की मा को फोन लगा बच्चे के बदले फिरौती के रुप मे रुपये की डिमांड की एस पी के अनुसार लाश से बदबू निकलने पर उसके द्वारा मुह पर टेप लगा उसे एक प्लास्टिक की बोरी से लपेट धाना के गुरुबब्बा के पास झाडियो मे फैक दिया था एसपी के मुताबित आरोपी की नज़र ऋषभ के पिता ओर मां के‌ बैंक एकाऊट मे जमा डेढ लाख रुपये पर थी जिसको हासिल करने के फैर मे उसने यह

साजिश रची उनके मुताबित आरोपी शातिर दिमाग का है जिस पर पूर्व मे भी कई मामले दर्ज है इस मामले के खुलासे मे लगी टीम को आई जी द्वारा आरोपी के बारे मे जानकारी देने के लिए धोषित ईनाम भी देने की धोषणा एसपी ने की है वही आरोपी के द्वारा फिरौती के लिए चुराए गए मोबाइल फोन को बरामद करने सहित अन्य कुछ बिन्दुओं की तपतीश के लिए पुलिस अब इन्हे न्यायालय से पी आर लेने की तैयारी मै है जिससे न्यायालय मे पुख्ता सबूत के आधार पर आरोपी को उसके गुनाह की सजा मिल सके ।

राहुल रजक🖊

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.