कैलाश विजयवर्गीय का सीएम भूपेश पर तंज, कहा- ये मुख्यमंत्री का हनीमून पीरियेड है, उनसे अपेक्षाएं थीं कि…
रायपुर। रायपुर पहुंचे भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर असफल रहने और बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अभी ये मुख्यमंत्री का हनीमून पीरियेड है, हालांकि वर्षभर हो गए. उनसे अपेक्षाएं थी कि कुछ परिणाम देंगे पर अभी तक के कार्यकाल के अनुसार बहुत ही असफल सरकार रही है. बदले की भावना से काम कर रही है जनसमस्याओं के प्रति गैर जवाबदार सरकार है.
दरअसल छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर किसानों द्वारा धरना-प्रदर्शन और सीएम के अमेरिका प्रवास को लेकर कैलाश विजयवर्गीय से पत्रकारों ने सवाल किया था. कैलाश विजयवर्गीय पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के बेटे मनीष पाण्डेय की भिलाई में आयोजित शादी में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. जहां रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों के सवालों का वो जवाब दे रहे थे.