कॉलेज में 68 लड़कियों के उतरवाए गए इनरवियर, प्रशासन का जवाब मर्जी से किया
अहमदाबाद। गुजरात के भुज से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां सहजानंद गर्ल्स कॉलेज में 68 लड़कियों के इनरवियर उतरवाए गए। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वे मासिक धर्म से तो नहीं।
इस मामले में सहजानंद गर्ल्स कॉलेज की डीन दर्शना ढोलकिया ने बताया, यह मामला हॉस्टल का है। इसका यूनिवर्सिटी से कोई लेना देना नहीं। जो कुछ भी हुआ, वह लड़कियों की मर्जी से हुआ है। किसी ने ना ही कोई दबाव डाला और ना ही किसी ने उन्हें छुआ। इस मामले में जांच शुरू हो गई है
Gujarat: 68 girl students of Shree Sahajanand Girls Institute (SSGI) in Bhuj were reportedly asked to remove their innerwear to prove that they were not menstruating. pic.twitter.com/fG0YZZNd70
— ANI (@ANI) February 14, 2020