कोतवाली थाने में दशहरा चल समारोह को लेकर बैठक हुई
सागर
कोतवाली थाने में दशहरा चल समारोह को लेकर कोतवाली थाना टीआई राजेश बंजारे और सीएसपी है आर डी भारद्वाज ने चल समारोह में व्यवस्थाओं को लेकर पुरब्याऊ टोरी काली कमेटी की बैठक ली पुरब्याऊ काली 115 साल से दशहरे पर कंधे पर सवार होकर विसर्जन पर जाती हैं इसके चल समारोह मैं बहुत ज्यादा भीड़ होती है चल समारोह में कोई समस्या ना आए और कानून व्यवस्था ना बिगड़े इन्हीं व्यवस्थाओं को लेकर कोतवाली थाने में बैठक ली गई