कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर-1973, यानी दंड प्रक्रिया संहिता- 1973 (CrPC) के तहत 56 फॉर्म्स होते हैं|फॉर्म नंबर 42 को डेथ वारंट कहा जाता है| इसके ऊपर ‘वारंट ऑफ एक्जेक्यूशन ऑफ अ सेंटेंस ऑफ डेथ’ लिखा होता है वहीं इसे ब्लैक वारंट भी कहा जाता है|इसके जारी होने के बाद ही किसी व्यक्ति को फांसी दी जाती है|
अगर निर्भया केस में दोषी पाए गए चारों दोषियों को राष्ट्रपति से राहत नहीं मिलती है तो उन्हें फांसी पर लटकाने के लिए इसी फॉर्म नंबर 42 यानी ब्लैक वारंट का इस्तेमाल किया जाएगा|