*खाद बीज की दुकान को किया गया सील*
सागर
तहसील मालथौन के अंतर्गत बरोदिया रजवास और बांदरी में तहसीलदार श्री अजेंद्र नाथ प्रजापति द्वारा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बरोदिया के जयति इंटरप्राइजेज में खाद एवं बीच से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए।
इस तारतम्य में दुकान को सील कर दिया गया। इस कार्यवाही में एस ए डी ओ,मालथौन, हल्का पटवारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
राहुल रजक 🖊