Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

खेल ग्राउंड की करीब तीन एकड जमीन पर दबंगों का कब्जा, प्रशासनिक अधिकारी बेखबर

0 111

देवरी कला — देवरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोभी मे खेल ग्राउंड की करीब तीन एकड की ग्राम से लगी हुई जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है। कब्जा हाेने के कारण स्वीकृत खेल ग्राउंड अभी तक पंचायत मै बन नहीं पा रहा है।

ग्राम पंचायत डोभी का मामला

हम आपको बता दे कि यह राजस्व की भूमि करीब तीन एकड बताई जा रही है। वहीं इसकी शिकायत पंचायत के सचिव सरपंच ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों सहित राजस्व विभाग के अधिकारी

तहसीलदार ,जनपद , थाना महाराजपुर एवं एसडीएम देवरी को इसकी लिखित रूप मे शिकायत दर्ज करा चुके हैं।परंतु आज तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है। सचिव सरपंच द्वारा कब्जा हटाने की बात की गई तो दबंगों गाली गिलोच करके जान से मारनेकी धमकी दी जाती है।

त्रिवेंद्र जाट 🖋

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.