गणेश पार्क दीनदयाल नगर मकरोनिया में गायत्री यज्ञ की तईयारियो हेतु विशेष बैठक
मकरोनिया : वार्ड नंबर 3 दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर में दिनांक 20 21 22 दिसंबर को पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है ,गायत्री प्रज्ञा मंडल मीडिया प्रभारी डीके सिंह ने मीडिया को बताया कि आज दिनांक 8दिसंबर को गणेश पार्क दीनदयाल नगर मकरोनिया में यज्ञ की तैयारियों की जायजा लेने हेतु गायत्री परिवार के कार्यकरणी सदस्यों के सानिध्य में विशेष बैठक का आयोजन किया गया
साथ ही यज्ञशाला निर्माण का भी कार्य शुरू किया गया,यज्ञ के दौरान होने वाले कार्यों के लिए जो अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया था उसकी भी समीक्षा सदस्यों द्वारा की गई,
ताकि यज्ञ में उपस्थित होने वाले ,बाहर से आने वाले और नगर वासियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो आज की बैठक में विशेष रूप से कलश यात्रा के बारे में लोगों के आने-जाने रहने के बारे में और अंतिम दिन विशेष भंडारा का आयोजन जो किया जा रहा है उसके बारे में चर्चा हुई इस विशेष बैठक के दौरान मुख्य रूप से अजित सिंह भैंसा वाले,संतोष गुप्ता ,डी के सिंह,आदित्य दुबे ,अरविंद मिश्रा,रामकुमार दुबे,जी पी शाह,महाराज सिंह जी,
प्रशांत कटारे शुभम मिश्रा ,देवेन्द्र हजारी,अंसु,पी आर राठौर आदि लोग उपस्थित रहे