*गरीब खाने को मजबूर सडा व घुन लगा चावल*
नरसिंहपुर जिला अंतर्गत खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में ।
मामला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति करैया बचई का है जहाँ विगत तीन माह से गरीबों को सडा व घुन लगा चावल वितरित किया जा रहा है ।
इस मामले में धर्मेन्द्र लोधी, रामकुमार पटेल व संजय मेहरा ने कलेक्टर के नाम लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है, जिस पर अपर कलेक्टर ने तत्काल खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को दल गठित कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है ।
और इस मामले में खाद्य निरीक्षक आभा शर्मा से बात हुई तो उन्होने बताया है कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है जल्द कार्रवाई की जायेगी।
वही रामकुमार पटेल का कहना है कि विगत तीन माह से सडा व घुन लगा चावल वितरित किया जा रहा है जोकि अधिकारियों और सोसायटी प्रबंधक की मिलीभगत को दर्शाता है