गौशाला निर्माण कार्य स्थल पर पुलिस का पहरा
जनपद सीईओ की देख रेख मै चल रहा गुणवत्ता से निर्माण कार्य
ग्राम पंचायत रायखेडा का मामला
देवरी -जनपद पंचायत देवरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायखेडा मे करीब तीस लाख रुपए की राशि से गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। परन्तु यहां पर पुलिस का पहरा लगाकर कार्य करना पड रहा हैं। क्योकि सतधारा बाध से लगी भूमि करीब 80 एकड पर ग्रामीणों का अवैध कब्जा है।उसी जगह पर जनपद पंचायत देवरी के द्वारा गौशाला निर्माण किया जा रहा है। परंतु इस भूमि पर अवैध कब्जा होने के कारण निर्माण कार्य मे परेशानी आ रही थी।इसलिए पुलिस की देखरेख में यह काम चल रहा है।वही हम आपको यहां पर बताते चलें कि यह कार्य जनपद पंचायत देवरी के सेक्टर इंजीनियर सहित तहसीलदार एवं एसडीएम जनपद सीईओ देवरी की देख रेख मे यह काम चल रहा है।आखिर देखना यह होगा कि बाकी भूमि अवैध कब्जा को प्रशासन कब तक हटवा पाता है।
त्रिवेंद्र जाट🖋
Related Posts