ग्राम मास्वासी में दबंगों ने किया 5 लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला
सागर : ग्राम मास्वासी में दबंगों का आतंक मामला है कैंट थाना ग्राम मास्वासी बहेरिया जान दबंगों ने एक ही परिवार के 5 लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया घायलों के परिजनों के मुताबिक हमला करने वाले दबंग उसी गांव के हैं जिनका नाम है कन्हैया लाल बंसल और उसका बेटा अंकित बंसल हमला करने वाले दबंग सजायाफ्ता हैं इनके खिलाफ गवाही देने की वजह से इन दबंगों के द्वारा इस परिवार पर हमला किया
घायलों में बच्चे महिला और पुरुष भी शामिल है इन दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे की इन्होंने बच्चे और गर्भवती महिला को भी नहीं छोड़ा सभी घायलों को
जिला अस्पताल सागर में भर्ती किया गया है कैंट थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर इन दबंगों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में लिया
रविंद्र अहिरवार🖋