ग्राम सागोनी मै आदिवासी मिलन समारोह का हुआ आयोजन
कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि रहे मंत्री हर्ष यादव
देवरी सागर _ मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी बिधानसभा के केसली ब्लॉक के ग्राम सगौनी में रविवार को आदिवासी मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमे मंत्री हर्ष यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री जी ने कहा कि आज जो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है उसको बनाने मै सबसे ज्यादा आदिवासी समुदाय की बड़ी भूमिका है

और अब मध्यप्रदेश मै काग्रेस की सरकार है और सरकार के मंत्री के रूप में मेरा परम दायित्व है कि मैं अपने क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करू। आप सब भाईयो की जो भी मांगे मांग पत्र मै दी गई है सभी ग्रामीणो की मांगे व कार्य निश्चित रूप से किये जायेगे आप लोगो ने स्वागत गेट की मांग भी की है मै अपनी निधि से 2.50 लाख का स्वागत गेट के लिये स्वीकृत करता हूॅ आप सब का आर्शीवाद सदा बना रहे यही आपसे आशा करता हू

मै आपके बीच का व्यक्ति हू आप सब के लिये न मंत्री हू न ही बिधायक मै सिर्फ आप सब के लिये सेबक की तरह पुत्र की तरह भाई की तरह काम करने वाला व्यक्ति हू कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री जी द्वारा सभी आदिवासी बुजुर्ग जन ,भाईयो व माताओ बहनो के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुये सभी को प्रणाम करते हुये अभिवादन किया।