जल संकट को लेकर लगाई हुई याचिका का आया फैसला
सागर एमपी
नगर में क्रतिम जलसंकट को लेकर अधिवक्ता संघ ने 12 जून को लगाई याचिका का आया फैसला –
-धारा 22 के तहत जनउपयोगी लोक अदालतों से संबंधित न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के समक्ष लगाई थी याचिका —
-न्यायालय ने नगर निगम तथा राज्य सरकार के प्रतिनिधि कलेक्टर को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के दिये थे आदेश –
-कल 1जुलाई को दोनों पक्षो को सुनने के बाद दिया आदेश
-नगर निगम को एक दिन के अंतराल से पेयजल उपलब्ध कराने -पेयजल स्त्रोत से पानी की चोरी रोकने –
-टूटी फूटी पाइप लाइन दुरुस्त करने –
15/दिवस में कार्यो से न्यायालय को अवगत कराने के दिये आदेश
आशीष दुबे🖊