जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
सागर:- आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड-19 को लेकर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न हुई.
बैठक में कोविड-19 के संक्रमण पर सजगता एवं सतर्कता को लेकर चर्चा एवं अनेक निर्णय हुए.
शनिवार एवं रविवार को टोटल लाक डाउन, रात्रि 9 बजे के स्थान पर रात्रि 8:30 बजे से टोटल लाक प्रारंभ किये जाने,बीएमसी सागर में अतिरिक्त बैड व्यवस्था के साथ बीएमसी एवं जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त स्क्रीनिंग के साथ बारिश प्रारंभ होने पर मलेरिया एवं डेंगू के रोक थाम एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा एवं निर्णय लिए गए.
बैठक में जनप्रतिनिधि के रूप में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन,बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी सहित कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, बीएमसी डीन डॉ.आर.एस.वर्मा एवं सीएचएमओ डॉ.इन्द्राज सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.