ट्रेन से गिरकर युवक हुआ घायल डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल
बीना :- रविवार दोपहर 12:00 बजे के लगभग राज्य स्तरीय हंड्रेड डायल कंट्रोल रूम से एफआरबी 17 बीना को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति आगासौद रेलवे स्टेशन के आउटर पर पंजाब मेल एक्सप्रेस से गिरकर घायल हो गया है

जिसे गंभीर चोट है 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाने की स्थिति में अंडरटेल की मदद चाहता है सूचना पर बीना हंड्रेड डायल में तैनात आरक्षक दीपक शुक्ला पायलट प्रश्न पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि यह व्यक्ति जिसने अपना नाम जितेंद्र कुमार पिता सूबेदार सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम सोलापुर तहसील शिवाई जिला हरदोई उत्तर प्रदेश का रहना बता रहा है जो भोपाल से झांसी जाने के लिए पंजाब मेल के जनरल बोगी के गेट के पास खड़ा था अचानक हाथ फिसलने से ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है उपरोक्त घायल व्यक्ति को हंड्रेड डायल वाहन से ही बीना शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया हंड्रेड डायल स्टाफ द्वारा जीआरपी थाना एवं घायल के परिजनों को सूचना दी गई