Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

***दास की दहाड से सहमें अवैध कारोबारी***

0 121

सागर:- विगत तीन दिन पहले निरीक्षक षिषिर दास ने थाना मोतीनगर का प्रभार संभाला है, इसके पहले वह मकरोनिया पुलिस थाना में पदस्थ थे, जहां उनकी कार्यषैली से जुआ, सट्टा सहित अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मच गया था यहां भी उन्होंने कार्यभार संभालने के दो तीन दिनों मंे ही अवैध शराब के मामले में कई आरोपियोे को हवालात की हवा खिला दी थी। विगत 22 जून को उन्होने मोतीनगर थाना का कार्यभार ग्रहण करते ही विभिन्न स्थानों पर दबिस देकर 7 आरोपियो से 116 लीटर अवैध शराब जब्त की, और दूसरे दिन अवैध शराब के मामले में 04 आरोपियो पर कार्यवाही कर 150 लीटर देषी अवैध शराब पुनः पकड़ी, 24 जून को मोतीनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर सट्टा खिलाते हुये 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे 14075 रूप्ये तथा 10 मोबाइल जब्त किये गये। अवैध कारोबारियों पर निरंतर की जा रही कार्यवाही दास की दहाड से क्षेत्र में अवैध कारोबारी सहमे हुये है।

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.