देशी कट्टा लिए युवक को पुलिस ने पकड़ा ∆ गढाकोटा थाने का मामला
सागर जिले के गढाकोटा थाने में शनिवार के दिन दो युवकों पर आम्स एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमे पुलिस ने एक मोटर साइकिल के साथ एक देशी कट्टा जिसकी कीमत लगभग 5000 की जप्ति कर आरोपियों को जेल भेजा है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर गुन्जोरा रोड पर इलाका भ्रमण के दौरान एक मोटर साइकिल को रोका कर पूछताछ की तो मोटर साइकिल के पीछे बैठे बृजेन्द्र पिता कुअरमन कुर्मी पटेल उम्र 26 बर्ष निवासी मोठार नायक के पास से एक देशी कट्टा चालू हालत में मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर थाना गढाकोटा ले आई साथ ही मोटर साइकिल चला रहे भागीरथ पिता दुर्जन कांछी पटेल निवासी पिपरिया को भी थाने ले आई जहां दोनों पर आम्स एक्ट के तहत धारा 25 एवं 20/30 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया
राहुल रजक🖊