धूमधाम से मनाया भक्तो ने मेहर बाबा का जन्मदिवस
केबिनेट मंत्री हर्ष यादव हुये शामिल
देवरी – देवरी नगर मै मेहर बाबा के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बाबा के भक्तो द्वारा मंगलवार को दिलीप चौरसिया के घर से बाबा की शोभा यात्रा शुरू हुई जो कि नगर के मुख्य चौराहो से होते हुये मानस भवन पर पहुंची वहाँ पर बाबा जी की महाआरति पूजन किया गया पूजन के उपरान्त भंडारा किया गया

महाआरती व पूजन मै मध्य प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री व देवरी बिधायक हर्ष यादव जी शामिल रहे जिनके द्वारा बाबा की आरती उतारकर पूजन किया गया

इसी दौरान मानस भवन कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि अवतार मेहर बाबा जी साक्षात् ईश्वर है बाबा के नाम लेने मात्र से सभी संकट समस्या दूर होती है सच्चे मन से बाबा को जो भी याद करता है बाबा उसकी जरूर सुनते है

ऐसे साक्षात ईश्वर तुल्य बाबा को मेरा प्रणाम है बाबा की कृपा पूरी देवरी क्षेत्र पर बनी रहे कार्यक्रम मै नेता अधिकारी कर्मचारी के साथ नगर के गणमान्य नागरिक व सैकडो की संख्या मै बाबा के भक्तगण शामिल रहे