Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नक्सलियों ने की जनअदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या, पुलिस की मुखबिरी करने का लगा है आरोप

0 22

सुकमा:- नक्सलियों की एक बार फिर कायराना हरकत देखने को मिली सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम पोडियम सिंगा है, जो कि बड़ेसट्टी के सिगानपारा का रहने वाला था. नक्सलियों ने सिंगा का पहले अपहरण किया फिर पुलिस को सूचना देकर माओवादियों पर फायरिंग करवाने का आरोप लगाते हुए जनअदालत में मौत की सजा दी है. शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. घटना देर रात की है और हत्या करने के बाद शव को गांव के पास फेंक दिया गया.

ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए केरलापाल एरिया कमेटी ने पर्चा जारी किया. जिसमें लिखा है की पोडियम सिंगा 2017 से पुलिस का मुखबीर बनकर संगठन के खिलाफ सूचना दे रहा है. जिसके एवज में पुलिस पैसा दे रही है. इसलिए 7 अप्रैल को जन अदालत लगाकर हत्या कर दिया गया. एसपी शलभ सिन्हा ने हत्या की पुष्टि की है.

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.