Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नगरपालिका देवरी में सीएमओ का पद रिक्त होने को लेकर सौंपा ज्ञापन

0 163

नगर पालिका अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

मंत्री हर्ष यादव ने तुरन्त जनता की मांग को किया पूरा देवरी नगरपालिका सीएमओ का हुआ नियुक्ति आदेश जारी

देवरी कला -देवरी नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी पद रिक्त होने से नगर पालिका परिषद में समस्त शासकीय कार्य ढप्प पड़े हुए हैं जिसमें नवीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी की व्यवस्था को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नगर पालिका परिषद देवरी में प्रधानमंत्री आवास योजना की तृतीय डीपीआर के 200 हितग्राहियों में से मात्र 205 हितग्राहियों की राशि खातों में स्थानांतरण हुई है एवं चतुर्थ डीपीआर 475 हितग्राहियों में से 351 हितग्राहियों के खातों में राशि स्थानांतरण की गई है जिसमें शेष स्वीकृत हित्रहियो की राशि तकनीकी त्रुटि के कारण राशि स्थानांतरण नहीं हो सकी एवं हितग्राही मूलक योजनाएं जैसे समाधान एक दिन की सेवाएं एवं पेंशन, संभल, पट्टा, इत्यादि योजनाओं के लाभ से नगर के लोग वंचित है एवं निर्माण एवं विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं क्योंकि मुख्य नगरपालिका अधिकारी देवरी का स्थानांतरण दिनांक 2 दिसंबर 2019 को हो जाने के पश्चात आज दिनांक तक नवीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी की व्यवस्था नहीं की गई जिसको लेकर कई बार दूरभाष पर संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन सागर से भी मांग की गई परंतु आज दिनांक तक मुख्य नगरपालिका अधिकारी की व्यवस्था नहीं की गई ।ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की गई है की यदि 24 घंटे में यह मांगे पूरी नहीं की गई तो भूख हड़ताल नगर बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जनता की समस्या को ध्यान में रखकर मं त्री हर्ष यादव ने तुरन्त रैली ,ज्ञापन के पहले ही नगरपालिका सी एम ओ का नियुकित आदेश जारी कराया व स्पष्ट तौर पर कहा कि मै जनता के हमेशा साथ हू जनता के सुख दुख मै हमेशा साथ हू व हमारे क्षेत्र की जनता की हर एक समस्या का समाधान किया जायेगा।

त्रिवेणी जाट🖋

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.