Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण

0 49

सागर:- देखा जा रहा है कि सागर में बढ़ रहे लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या  नरयावली विधानसभा के सदर क्षेत्र से आ रही है और इसे गंभीरता से लेते हुए नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की भी सक्रियता देखी जा रही है चाहे कंटोनमेंट क्षेत्र से आ रही शिकायतों को लेकर हो या क्वारंटीन सेंटरों से विधायक लारिया खुद पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रहे इसी क्रम में आज नरयावली विधानसभा में बने क्वारंटीन सेंटरों से आ रही  लगातार शिकायतों को देखते हुए आज नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने डीएनसीवी स्कूल क्वारंटीन सेंटर पर पहुंचकर निरीक्षण किया विधायक प्रदीप लारिया ने क्वारंटीन सेंटरो से आ रही शिकायतों पर कलेक्टर सागर को पत्र लिखकर भी अगवत कराया विधायक लारिया जी ने निरीक्षण के दौरान क्वारंटीन सेंटरों मैं मौजूद अधिकारियों से चर्चा की और मिल रही शिकायतों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें शुद्ध पीने का पानी ,भोजन, नहाने के लिए अलग बाथरूम अलग अलग बाल्टी, मग, बिजली बोर्ड,  चादर, तकियों को नियमित बदलना पर्याप्त मात्रा में शौचालय व्यवस्था क्वारंटीन सेंटरो मे पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य कर्मी हो जिससे निरंतर मानीटरिंग हो  सके इन सभी व्यवस्थायो के पर्याप्त होने से लोगों मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो सके जिससे जल्द से जल्द कोरोना की इस चैन को समाप्त किया जा सके क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपस्थित अधिकारियों ने विधायक लारिया जी को दुवारा शिकायत नहीं मिलने का आश्वासन दिया और इन सभी व्यवस्थाओ को जल्द पूरा करने की बात कहीं

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.