नाले में मिले हिरण के 15 सींग
गोपालगंज थाना अंतर्गत तिली अस्पताल जाने वाले मार्ग पर होटल ग्रेविटी के पास स्थित एक नाले मे बड़ी संख्या मे हिरण ओर बारहसिंगा सहित अन्य जनवरो के सींग मिलने पर मौके पर सनसनी फैल ग ई जहां मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी ग ई जहाँ मौके पर पहुँची टीम ने मौके स्थान का निरीक्षण करने के बाद वहाँ मौजूद जानवरों के सींग को जप्त कर मामले को जांच मे ले लिया है वन अधिकारी के अनुसार प्रथम दष्टी पुराने किश्म के हीरण प्रजाति के सींग दिखाई दे रहे जो शायद किसी ने नष्ट करने के उदेश्य से यहाँ डाले है लगभग १५ सींग है जिन्हे अब जांच के लिए जबलपुर भेजा जाऎगा बरहाल वन विभाग की टीम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वन अपराध अधिनियम की धारा के तहत मामला कायम कर इसकी जांच शुरु कर दी है।