निजी अस्पतालों का किया पर्यवेक्षण
मथुरा:– शुक्रवार दिनांक 08/5/20 को COVID-19 से बचाव और रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए प्रिवेंशन के प्रोटोकॉल पर जिलाधिकारी महोदय मथुरा के निर्देशो के अनुपालन में जनपद स्तर पर गठित इंफेक्शन प्रिवेंशन समिति के द्वारा 5 निजी चिकित्सालयों का पर्यवेक्षण किया गया जिसमें मेहता हॉस्पिटल,सिटीहॉस्पिटल ,अमर हैल्थ,देवेन्द्र हॉस्पिटल, शर्मा हॉस्पिटल .. आदि.का पर्यवेक्षण किया गया।

डॉ माथुर ने बताया जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार आज निजी चिकित्सालयों का पर्यवेक्षण किया गया है पर्यवेक्षण के दौरान पाई गई कुछ कमियों को तत्काल ठीक कराने हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया गया और अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त पर्यवेक्षण डॉ राजीव गुप्ता, डॉ के के माथुर,डॉ अजीता जोशी द्वारा किया गया |