निर्भया के दोषियों को कल नहीं होगी फांसी, अगले आदेश तक रोक
DELLHI : बढ़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहां एक बार फिर सेनिर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक लगा दी गई है. पटियाला हाउस कोर्ट में अगले आदेश तक डेथ वारंट पर रोक लगा दी . सुनवाई के दौरान दोषियों के वकील ने कहा कि अभी उनके पास कानूनी उपाय उपलब्ध हैं. दिल्ली जेल नियम के मुताबिक, फांसी एक साथ दी जा सकती है. ऐसे में डेथ वारंट पर अनिश्चित काल तक रोक लगाई जानी चाहिए.
अदालत में मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर की मौजूदगी पर पीड़िता की वकील सीमा कुशवाहा और सरकारी वकील ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब मुकेश के सारे उपचार खत्म हो चुके हैं तो उसकी वकील का अब इस केस में कोई आधार नहीं रह जाता है.
अलग-अलग नहीं दी जा सकती है फांसी
सुनवाई के दौरान वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि इस मामले में फांसी अलग-अलग नहीं दी जा सकती है. नियम के हिसाब से भी किसी भी एक मामले में दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं दी सकती, जब तक कि सभी दोषियों की सभी याचिकाओं का निपटारा न हो जाए