पहली बारिश ने ही खोली नगर निगम की पोल
सागर एमपी
*एक दिन की बारिश ने खोली नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल वही उपनगर मकरोनिया नगरपालिका की लापरवाही से लोग हो रहे परेशान
सागर में बीती रात्रि से आया बारिश का दौर जारी है
बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली वही नगरीय निकायों द्वारा बारिश पूर्व नाले नालियों की सफाई न करवाने से निचली बस्तियों में जलभराव हो गया है
यह विसुअल्स देखिये यह है शहर का उपनगर मकरोनिया का दीनदयाल नगर क्षेत्र जहां रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी ने अप्प्रोच रोड नही बनाया जिसके कारण लोग कीचड़ से सने कच्चे रास्ते पर वाहन निकालने पर मजबूर हैं वही ब्रिज कंपनी ने एक नाले को बंद कर दिया है जिससे बस्ती ओर मार्केट में पानी भर गया है -ब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी की लापरवाही पर न नगर पालिका ने ध्यान दिया न ही जिला प्रशासन ने जबकि बस्ती के वार्ड पार्षद अनेको बार शिकायत कर चुके हैं
-राजा रिछारिया पार्षद दीनदयाल नगर वार्ड
आशीष दुबे🖊