पिथौरा से 4 किलोमीटर दूर जंगल में मिली प्राचीन मूर्ति, पुलिस ने कब्जे में लिया
महासमुंद/पिथाैरा.पिथौरा से 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सराईटार के फिरतु कटेल जंगल के पास ग्रामीणों को एक प्राचीन मूर्ति लावारिश हालत में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने इसकी पूजा अर्चना कर उसे गांव के तिराहे पर रख दिया और इसकी जानकारी पुलिस काे दी।खबर फैलते ही मूर्ति को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
इधर, सूचना पर पुलिस तत्काल जंगल पहुंचकर मूर्ति को अपने कब्जे में लिया और सुरक्षा बतौर उसे थाने में रख दिया। इसके बाद थाना प्रभारी कमला पुसाम के घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए पुरातात्विक विभाग के अधिकारियों को भी दी। उन्होंने बताया कि मूर्ति बेशकीमती है। परीक्षण के बाद ही पता चलेगा कि वह किस धातु की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह मूर्ति पिछले 2 दिन से फिरतु कटेल जाने वाले जंगल के एक साजा पेड़ के नीचे पड़ी हुई थी। जिसे ग्रामीणों ने देखा था, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि कुछ ग्रामीणों ने गांव के तिराहे में एक प्राचीन मूर्ति को रखा है। जिसकी पूजा अर्चना कर रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल मैं और टीम गांव पहुंची। पूजा अर्चना के बाद उस मूर्ति को अपने सुरक्षा में लिया और थाने ले आई। इसके बाद एसपी, कलेक्टर व पुरातात्विक विभाग को सूचना दी।