पुलिस एवं ज़िला प्रशासन की अभिनव पहल कोरोना गार्ड
सागर:- देखा जा रहा है कि कुछ दिन से सागर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है सागर के कैंट थाना अंतर्गत सदर बाजार में भी मरीजों की संख्या 6 पहुंच गई है इसे देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पूरे सदर बाजार को कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है इस कंटोनमेंट क्षेत्र में लोगों को सहायता करने एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में कोरोना से बचने हेतु बनाए गए समस्त नियमों का पालन करवाने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक एंव पुलिस अधीक्षक सागर श्री अमित सांघी द्वारा अभिनव पहल करते हुए कोरोना गार्ड की शुरुआत आज से की गई है

यह गार्ड जनता से ही चुने हुए 20 वह व्यक्ति है जो स्वतः सेवा देना चाह रहे थे उनको विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा दिया गया है यह गार्ड कंटेनमेंट क्षेत्र के घरों में ही रहकर सुरक्षा हेतु निगरानी रखेंगे, यह सभी कोरोना वारियर्स गार्ड इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं इनको पुलिस की तरफ से कैप ,विसिल कार्ड सेनेटाइजर, एवं मास्क वितरण किया गया है यह वारियर्स अपने अपने घर के बाहर अथवा बालकनी से व्हिसल बजा कर दिखने वाले व्यक्ति को घर के अंदर रहने एवं मास्क लगाने के लिए हिदायत देंगे यदि कोई व्यक्ति कंटेनमेंट नियमों का पालन नहीं करता है तो थाना कैंट एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे जनता की सहभागिता से जागरूकता में बढ़ोतरी होगी इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री प्रवीण भूरिया नगर पुलिस अधीक्षक सागर श्री एम पी प्रजापति नगर दंडाधिकारी श्री पवन बारिया थाना प्रभारी केंट श्री प्रशांत सेन थाना प्रभारी मोती नगर श्री सतीश सिंह एवं स्टाफ मौजूद रहे