पुलिस की मुहिम से आई आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान
सागर-
मोबाइल आज के दौर में हर आदमी की जरूरत बन गई है लेकिन कभी कभी लापरवाही या अन्य वजहों से लोगों के मोबाइल गुम जाते हैं या चोरी हो जाते हैं जो एक उदासी का कारण बन जाते हैं बहुत से लोग थोड़ा थोड़ा पैसा जोड़कर मोबाइल खरीदते हैं और जब यह मोबाइल गुम जाते हैं आम लोग परेशान हो जाते हैं और उम्मीद छोड़ देते हैं कि उनका मोबाइल मिलेगा लोगों की इसी उदासी को मुस्कान में बदला है सागर एसपी अमित सांघी और उनकी टीम ने
मोबाइल गुमने की शिकायतों के आधार पर खोजबीन कर आवेदकों को मोबाइल वापस करने की मुहिम को जारी रखते हुए आज दिनांक 18/06/2019 को SP अमित सांघी ने 15 मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत करीब 01 लाख 60 हजार रुपये है, आज दिनांक को पुलिस
अधीक्षक कार्यालय में आवेदकों को बुलाकर वापस लौटाये गए।
इन आवेदकों में से कुछ आवेदक ऐसे थे जिन्होनें किस्तों पर मोबाइल लिए थे और गुम गया, मोबाइल वापस प्राप्त करते
ही इनके चेहरों पर मुस्कान आ गई उक्त मुहिम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी सौरभ रैकवार, अमर तिवारी, दीपक राजपूत, रविकांत पाण्डेय, रक्षा साहू, अरूणेन्द्र सिंह की
उक्त मोबाइल की बरामदगी में अहम भूमिका रही पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस तरह की मुहिम लगातार चलेगी