Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पुलिस स्मृति दिवस के पूर्व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धों को फल वितरण कर वा वृक्षारोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

0 43

आगामी 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री जी जनार्दन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास जी ने वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धों को फल वितरण किए एवं उनकी कुशलता जानी व उनकी समस्याओं से अवगत हुए और उक्त अधिकारियों ने वृद्ध आश्रम परिसर में वृक्षारोपण भी किया आगामी 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इन्हीं कार्यक्रम के पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए वृद्धा आश्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया

क्यों मनाते हैं पुलिस स्मृति दिवस
विदित हो कि दिनांक 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट -स्प्रिंग में चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में बल सहित, घात लगाकर ,देश की सीमा की सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस बल की टुकड़ी पर हमला किया गया था । इस हमले में देश की सीमा की सुरक्षा हेतु प्रथम पंक्ति में तैनात रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक छोटे से गश्ती दल के रणबांकुरे द्वारा उक्त हमले में अपने प्राणों की आहुति देते हुए ,देश की सुरक्षा एवं अखंडता हेतु सर्वोच्च बलिदान दिया गया था। इन्हीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस के रणबांकुरे द्वारा शौर्य के असाधारण कार्य को स्मरण करने हेतु 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष देशभर में सभी पुलिस बल द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इस अवसर पर उक्त शहीदों के साथ साथ विगत 1 वर्ष के दौरान देश और राज्यों की आंतरिक सुरक्षा कायम करने हेतु कर्तव्य की वेदी पर स्वयं के प्राणों की आहुति देकर शहीद हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का भी पुण्य स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.