Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पूर्व सचिव ने फर्जी वाडा कर हडपे हितग्राही के 40 हजार

0 137

ग्राम पंचायत सुना पंजरा का प्रधानमंत्री आवास मै भ्रष्ट्राचार का उजागर हुआ मामला

देवरी सागर – मध्य प्रदेश के सागर जिले की तहसील देवरी की जनपद पंचायत देवरी के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुना पंजरा मै एक गरीब आदिवासी हितग्राही के साथ भ्रष्ट्राचार व फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है जिसमे शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रो मैं गरीब पात्रता रखने वाले हितग्राहीयो को दिया जा रहा है जिससे उनको रहने के लिये पक्का मकान मिल सके मगर शासन की इसी योजना को पंचायतो के कुछ सचिवो द्वारा चूना लगाया जाता है जिसके कारण पात्र हितग्राही योजना से बंचित रह जाता है ऐसा ही मामला देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुना पंजरा मै देखने मिला जहाँ पर पंचायत के सुना ग्राम के निवासी हितग्राही देवी सींग पिता कनई आदिवासी की प्रधानमंत्री आवास योजना की1.35 लाख मै से पहली किस्त तो 40 हजार आयी मगर दूसरी किस्त के 40 हजार का गोलमाल व फर्जीवाडा पूर्व सचिव रामकुमार शुक्ला द्वारा करके हडप लिये गये आवास करीब तीन साल से अधूरा पड़ा हुआ हितग्राही की तीसरी किस्त 25 हजार आ चुकी है हितग्राही के प्रधानमंत्री आवास मै प्रलंत बनाकर दीवार तक बन चुकी है

मगर लेंटर व छाप के लिये आज भी आवास अधूरा पड़ा हुआ है और हितग्राही अधिकारियो से करीब तीन साल से गुहार लगाता आ रहा है मगर आज तक उसको न तो पूर्व सचिव रामकुमार शुक्ला द्वारा फर्जी तरीके से हडपे गये 40 हजार मिले न ही सचिव पर कोई कड़ी कार्यवाही की गई आज भी आवास अधूरा बना पड़ा हुआ है हितग्राही ने बताया सचिव का अब ट्रान्सफर भी कही बाहर हो गया है मगर मुझे आज भी न्याय नही मिला है

त्रिवेंद्र जाट( देवरी )🖋

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.