बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बना तानाशाही का अड्डा ,
सागर एमपी
*बढ़ती नाकामियां लापरवाहियां और मक्कारी को छिपाने प्रबंधन ने लगाया मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध
**
अपने निर्माण के समय से ही चिकित्सा से ज्यादा अपनी बदइंतजामी और कुप्रबंधन के लिए कुख्यात बुंदेलखंड का सफेद हांथी सिद्ध हो रहे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का एक नया फरमान सुर्खियों में है
मेडिकल अस्पताल की दीवाल पर चस्पा इश्तहार नुमा फरमान में मेडिकल में बिना इजाजत फ़ोटो ग्राफी वीडियो ग्राफी नही की जा सकती
अगर इसको दूसरे शब्दों में समझा जाये तो यह मीडिया पर अघोषित प्रतिबंध है
दरअसल कुछ दिनों से मेडिकल अस्पताल में चिकित्सा कार्य में होने वाली लापरवाही मरीजो से होने बाली बदसुलूकी तथा कभी जूनियर डॉक्टरों ‘कभी निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा की जाने वाली मारपीट की खबरे मीडिया की सुर्खिया बनने लगी थी जिसको देखते हुए मेडिकल प्रबंधन को शायद यह तरीका ही उचित लगा हो जब इस विसय में मेडिकल डीन से बात की गई तो उन्होंने गोल मोल जबाब देते हुए कहा कि इस विसय में चर्चा करेंगे **
आशीष दुबे सागर एमपी ,