Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

“`***मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे पत्रकारों पर जानलेवा हमले. पुलिस प्रशासन की कार्यशैली धीमी.**“`

0 11

निलेश रजक नामक युवक जोकि पंचशील नगर का रहने वाला है. जिस पर पूर्व में कई अपराध कायम है उसके साथ बंटी सौरभ मित्तल समेत चार अज्ञात बदमाशों ने देर रात पत्रकार मोइन खान पर जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव में मेरे परिजन पर भी हमला किया .हमले में मोईन के छोटे भाई जावेद खान को तलवार से टांग पर मारा और तलवार से मेरे हाथ पर हमला किया .बंटी के भाई राहुल को पुलिस ने किया गिरफ्तार निलेश बंटी सौरभ मित्तल और अज्ञात बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है. 324 327 का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की जावेद का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है जिस की टांग में गंभीर चोट आई है .और मेरे हाथ मैं चोट आई है .अब देखना यह है कि पुलिस कितनी तत्परता दिखाती है. और इन हमलावरों को कब तक गिरफ्तार करती इन बदमाशों से मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है. यह में थाना टीटी नगर के प्रभारी को बता चुका हूं.

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.