मनाली-लाहौल में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त, शीत लहर की चपेट में पूरा प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों पर हिमपात का क्रम जारी है। 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में अब तक 20 सेंटीमीटर, कोकसर व मढ़ी में 10 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही सुबह से कुल्लू, मनाली, बंजार सहित समूची घाटी में बारिश हो रही है।
बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बर्फबारी व बारिश के बाद घाटी में पारा भी काफी लुढ़क गया है। 10,280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा में सर्दी की दूसरी बर्फबारी होने से औट-बंजार-सैंज हाइवे-305 यातायात के लिए फिर से बंद हो गया है।
दर्रा में 10 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। दर्रा बंद होने से निगम की दो बसें फंस गई हैं। वहीं जिला के कई संपर्क मार्गों पर बारिश के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।