महाराजपुर पुलिस ने देशी शराब का करीब 470 किलोग्राम कच्चा माल को व भट्टियो को किया नष्ट
देवरी सागर – सागर जिले के देवरी क्षेत्र के महाराजपुर थाना अन्तर्गत ग्राम हरदुली के स्टाप डेम पर कच्ची शराब बनाने की शिकायत को लेकर मुखबिर की सूचना पर दिन सोमवार को एस डी ओ पी अजीत पटेल देवरी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी महाराजपुर चन्द्रजीत यादव की अगवाही मै टीम गणित हुकुम सिंह कुमरे, नित्य प्रकाश पटेल जितेन्द्र सिह राजेन्द्र सिह अजय मालवीय जयेन्द्र कुशवाहा कुलबंत राजपूत व चालक राजकुमार तथा रक्षा समिति सदस्यो के साथ ग्राम हरदुली के स्टाप डेम पर जाकर रेड की

जहाँ पर बडे पैमाने पर देशी हाथ की कच्ची महुआ की शराब अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बनाने की सूचना थी जो मौके पर 33 तेल के कुप्पियो मै कच्चा माल करीब 470 किलोग्राम गला हुआ महुआ व दो भट्टी पाई गई आरोपी मौके से फरार पाये गये

कच्चा माल को मौके पर ही नष्ट किया गया अज्ञात व्यक्तियो द्वारा बडे पैमाने मै कच्ची महुआ की शराब बनाने के मंसूबे नाकाम किये गये