महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरु, सुप्रिया सुले ने गले लगाकर अजित पवार का किया स्वागत
मुंबई – महीने भर से चल रहा सियासी ड्रामा मंगलवार को रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के बाद आज महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आज सुबह से शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार सहित कई विधायकों ने अपने पद की शपथ ले ली है। बाकी बचे विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला जारी है।शिवसेना विधायक नीलम गोरे ने कहा कि हमें खुशी है कि आखिरकार बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा हो रहा है। शरद पवार और सोनिया मैडम द्वारा निर्देशित महा विकास अगाड़ी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे। उन्होंने गठबंधन के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। हम महाराष्ट्र के लिए खूब काम करेंगे।वहीं एनसीपी सासंद सुप्रिया सुले ने अजित पवार का गले लगकर स्वागत किया। उन्होंने आदित्य ठाकरे का गले लगकर स्वागत किया और बधाई दी। वहीं एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार के पोते और नवनिर्वाचित विधायक रोहित पवार ने कहा कि हम खुश हैं कि अजीत पवार वापस आ गए हैं। वह आज विधानसभा में हमारे साथ हैं और एनसीपी का हिस्सा हैं। हम उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे।बता दें महाराष्ट्र में महीने भर से चल रहा सियासी ड्रामा मंगलवार को रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट के बुधवार को बहुमत साबित करने के आदेश के मात्र पांच घंटे बाद ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इस्तीफा सौंप दिया था। अब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। 28 नवंबर गुरुवार की देर शाम वे सीएम पद की शपथ लेंगे।