Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मां की ममता ने दिलाई डेढ़ साल की बच्ची को जीत कोरोना महामारी को हराकर

0 70

सागर:- मां की ममता ने हराया महामारी को सागर के बीएमसी में  कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जाते और उन्हें ठीक होकर आते देखा गया है लेकिन आज इसी बीएमसी से एक  ही सुंदर तस्वीर सामने आई जब एक मां अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर बीएमसी अस्पताल से बाहर निकली यह महिला कोरोना पॉजिटिव नहीं थी लेकिन इसकी डेढ़ साल की बच्ची को पॉजिटिव निकला था लेकिन इस मां ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची की देखभाल के लिए बीएमसी में अपनी बच्ची के साथ रुक कर उसका देखभाल करना तय किया और आज मां की ममता ने इस महामारी को हराकर अपनी बच्ची को जीत दिलाई और मां की ममता ऐसी बच्ची ने  तो इस महामारी को हराया लेकिन मां को भी यह बीमारी छू नहीं पाई  आज की यह तस्वीर लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक बहुत अच्छा उदाहरण साबित होगी  जब यह बच्ची बीएमसी के गेट से अपनी मां के संग बहार आई तो वहां मौजूद लोगों की खुशी अलग से सबके चेहरे पर दिखाई दी और सभी ने तालियां बजाकर उसका स्वागत किया! शायद इसीलिए कहते हैं मां तो मां होती है और मां के प्यार और आशीर्वाद में बहुत ताकत होती है जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला मां के प्यार और आशीर्वाद में एक डेढ़ साल की बच्ची को भी इतनी हिम्मत दी कि उसने कोरोना महामारी जैसी बीमारी को भी हरा दिया

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.