लोकसभा में समर्थन देने के बाद ठाकरे का बदला रुख
मुंबई। नागरिकता संशोधन विधेयक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर चीजें जब तक साफ नहीं होंगी हम इस पर समर्थन नहीं देंगे। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार की देर रात लोकसभा में पारित हो गया और शिवसेना ने इसका समर्थन किया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर कोई भी नागरिक इस बिल की वजह से डरा हुआ है तो उसका संदेह दूर करना जरूरी है। वे हमारे लोग हैं, उनके सवालों का जवाब देना जरूरी है। इसके साथ ही ठाकरे ने भाजपा पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि जो भी उनसे असहमत हैं, वो देशद्रोही है। ऐसी उनका भ्रम है। हमने राज्यसभा के लिए इसमें कई संशोधन सुझाए हैं। यह एक भ्रम है कि केवल बीजेपी देश की चिंता करती है।