Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विधायक लारिया ने राशन कार्ड न होने के बाबजूद भी गरीबों को दिलाया राशन।आमजन की समस्याओ के सम्बंध में कलेक्टर से की चर्चा।

0 86

सागर।कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए जनप्रतिनिधि भी आमजन की जरूरत को लेकर काफी गंभीर है।और संकट की इस घड़ी में हर संभव मदद करने का लगातार प्रयास कर रहे है।अगर बात की जाए नरयावली विधानसभा की तो यहाँ से विधायक प्रदीप लारिया भी आमजन की समस्याओं को लेकर काफी सक्रिय और शासन प्रशासन से आमजन को हर संभव मदद दिलाने में जुटे है।विधायक लारिया ने लॉकडाउन के चलते आमजन को हो रही परेशानी से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराते हुए ऑडियो कॉन्फ्रेंस के मध्य में उनसे चर्चा की साथ ही मुख्यमंत्री जी के सामने कुछ सुझाव भी रखे जिनमे मुख्य रूप से गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज हेतु अन्य शहरो के अस्पतालो में जाने की अनुमति एम्बूलेंस सेवा प्रदान करने की अनुमति खाद्यान वितरण मध्यम वर्ग, अनु.जाति एवं जनजाति वर्ग को भी लाॅकडाउन के दौरान प्रदाय किया जाये जिसका आबंटन भी राशन दुकानदारों को प्रदाय किया जाये। जिससे राशन वितरण प्रणाली सुचारू रूप से संचालित हो सके।इसके अलाबा अस्थी विसर्जन हेतु बरमान घाट जाने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र जारी की जाये तथा जिला नरसिंहपुर प्रशासन द्वारा अनुमति उपरांत भी बरमान घाट जाने पर रोक न लगाई जाये और दो चार व्यक्तियों को बरमान घाट जाने की अनुमति प्रदान की जाए।इन सुझावों के अलाबा विधायक लारिया ने सागर कलेक्टर को भी पत्र के माध्यम से कुछ सुझाव भेजे है।जिनमे
गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज हेतु अन्य शहरो की अस्पताल में जाने की अनुमति एम्बूलेंस सेवा प्रदान करने की अनुमति शीघ्र मिल सके जिससे गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज के साथ कोई घटना घटित न हो।
इसके अलाबा सामान्य बीमारी के मरीजों के इलाज हेतु परिवहन सुविधा एवं अनुमति उपलब्ध कराई जाये एवं नजदीकी हास्पिटल में सुगमता से मरीज का इलाज हो सके और इलाज सुविधा हेतु वाहन चिन्हित कर उनका प्रचार-प्रसार किया जाये।
साथ ही अस्थी विसर्जन हेतु बरमान घाट जाने की अनुमति सागर जिला प्रशासन द्वारा तो जारी की जा रही है परंतु जिला नरसिंहपुर प्रशासन द्वारा अनुमति उपरांत भी बरमान घाट जाने पर रोक लगाई जा रही है। नरसिंपुर जिला प्रशासन से चर्चा की जाये जिससे 2-4 व्यक्तियों को बरमान घाट जाने की अनुमति प्रदान की जा सके।मेडिकल एवं सब्जी दुकानों/हाथठेला विक्रय जैसी व्यवस्था किराना राशन सामग्री विक्रय की भी की जाये एवं किराना राशन दुकानों को 2-3 घंटे लाॅकडाउन में संचालित हो एवं समय परिवर्तन कर निश्चित समय निर्धारित किया जाये एवं प्रचार-प्रसार किया जाये।

गेंहू खरीदी उपकेन्द्र – ढाना नरयावली, भापेल, ईशुरवारा, कुड़ारी (वर्तमान में उक्त स्थानों पर उपकेन्द्र प्रारंभ किये जा सके है क्योंकि यहां पर्याप्त जगह है एवं कई ग्रामों के लोग इन स्थानों पर आसानी से पहुंच सकते है एवं यहां पर लाॅकडाउन के नियमों जैसे सामाजिक दूरी का भी पालन हो सकेगा तथा मुख्य केन्द्र पर भीड़ एवं खरीदी में लगने वाला समय भी बचेगा।खरीद केन्द्र सेमराबाग (सेमराबाग, पटकुई, बरारू, ग्यागंज ग्राम के किसानों का गेंहू खरीदी हो सकेगी सानौधा,मझगुंवा,पड़रिया अमोदा,सिमरिया,धारखेड़ी ग्रामों के किसानों के लिए गेंहू खरीदी हो सकेगी।बम्होरी बीका-बन्नाद समिति का खरीदी केन्द्र स्थान गल्ला मंडी खुरई रोड बनाया गया है उक्त समिति का खरीदी केन्द्र स्थान सियावर वेयर हाउस बन्नाद या साईखेड़ा बेयर हाउस बनाया जाये।वर्तमान में अधिकांश ग्रामों में एक पेयजल स्त्रोत होने के कारण अधिक भीड़ एकत्रित हो रही है तथा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुये नये पेयजल स्त्रोत एवं सिंगल फेस मोटर इत्यादि पेयजल पूर्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य योजना तैयार किये जाने की जिला प्रशासन से विधायक लारिया ने मांग की गई।इन सभी सुझाबो के अलाबा विधायक लारिया अपनी विधानसभा में लगभग पांच हजार परिवारों को भी राशन की व्यवस्था कराई है।और निरंतर जरूरतमंदों की मदद के प्रयास भी इनके द्वारा लगातार जारी है।

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.