Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सागर के तालाब में ग्रेविटी वार के वेटर की मिली लाश

127
सागरः ग्रेविटी बार में कार्यरत 21 साल के एक युवक शिवम अहिरवार की लाश तालाब में तैरती मिली है। 
जानकारी अनुसार शिवम 5 जुलाई यनि 2 दिन से  लापता था . परिजनों ने बताया कि वह ग्रेविटी बार में काम करता था और वहीं रहता था, कभी कभी घर पर आता था।  5 तारीख को जब वह ग्रेविटी बार के लिए निकला था  उसके बाद से उसका पता नहीं चला । उसका मोबाइल बार में रखा होने की वजह से बार के लोगों ने परिजनों से जानना चाहा कि वो घर आया है क्या । वहीं ये भी जानकारी मिली है कि बार में रहने के दौरान उसे किसी का फोन आया था और वो फोन छोड़कर गया तो लौट कर नहीं आया ।   6 जुलाई से उसकी खोजबीन शुरू हुई । 
आज उसकी लाश तालाब में तैरती मिली जिसके बाद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर की है ।  परिजनों का कहना है कि उसके हाथ का पंजा गायब है जिसे  किसी धारदार हथियार से काटा गया मालूम पड़ता है । इस तरह से हाथ मछलियां नहीं खा सकती ।  गोपालगंज थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने कहा कि ये मामला संदेहास्पद मालूम हो रहा है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है । कोई ठोस जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम पड़ेगी।  मौके पर सीएमपी और फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची थी । 
0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.