सागर जोन पुलिस महा निरीक्षक महोदय द्वारा f.i.r. आपके द्वार कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर की गई शुरुआत
सागर:- मध्य प्रदेश में आज से 11 संभागीय मुख्यालयों एवं इसके अतिरिक्त जिला दतिया मैं दो दो एफ आर वी पर f.i.r. आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई है

इसी तारतम्य में सागर जिले में थाना मोती नगर की एफआर व्ही 04 एवं थाना रेहली की एफ आर व्ही 11 को सागर जिले से चिन्हित किया गया है आज पुलिस कंट्रोल रूम सागर से पुलिस महा निरीक्षक महोदय श्री अनिल शर्मा जी पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय सागर रेंज श्री आर एस डेहरिया जी पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री अमित सांघी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर उक्त कार्यक्रम हेतु एफ आर वी को रवाना किया गया है

इस सुविधा के तहत गंभीर किस्म के अपराधों को छोड़कर यह दो डायल 100 वाहन पीड़ित के पास पहुंचकर एफ आई आर दर्ज करेंगी तथा उनको वही पर f.i.r. की प्रति उपलब्ध करवाएंगी उक्त उद्घाटन कार्यक्रम के समय पुलिस कंट्रोल रूम सागर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री प्रवीण भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री विक्रम सिंह डीएसपी ट्रैफिक श्री संजय खरे सीएसपी सागर श्री प्रजापति सीएसपी मकरोनिया सुश्री पूजा शर्मा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता दिवाकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे रहली में उक्त कार्यक्रम की शुरूआत एसडीओपी रहली श्री अनुराग पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया यहाँ पर थाना प्रभारी रेहली श्री अरविंद चौबे एंव अन्य स्टाफ मौजूद रहे
